Connect with us

National

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सेक्टर 110, नोएडा, ने महिलाओं के लिए किया यथार्थ पिंक कार्ड’ लॉन्च

Published

on

यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सेक्टर 110, नोएडा द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वॉकथॉन का आयोजन

नोएडा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले, यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सेक्टर 110, नोएडा ने आज एक पब्लिक अवेयरनेस सेशन का आयोजन किया, जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य और उनके लिए विशेष चिकित्सा सुविधाओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर हॉस्पिटल ने महिलाओं के लिए ‘यथार्थ पिंक कार्ड’ लॉन्च करने की घोषणा की, जो उन्हें संपूर्ण चिकित्सा सेवाओं का लाभ प्रदान करेगा। साथ ही, महिला दिवस विशेष हेल्थ चेकअप पैकेज की भी शुरुआत की जाएगी, जिससे महिलाएं अपने स्वास्थ्य की संपूर्ण जांच करवा सकेंगी।

महिलाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सेक्टर 110, नोएडा, 8 मार्च को 3 किमी वॉकथॉन का आयोजन करने जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में गौतम बुद्ध नगर की डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (महिला सुरक्षा) श्रीमती सुनीति (आईपीएस) करेंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 6:30 बजे किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। इस वॉकथॉन में भाग लेने वाली महिलाओं को फ्री टी-शर्ट और ज़ुम्बा सेशन का लाभ मिलेगा। इसके अलावा, तीन लकी विजेताओं को विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे।    

​इस आयोजन में विशेषज्ञ पैनल के रूप में यथार्थ ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मंजू त्यागी, यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सेक्टर 110, नोएडा की सीईओ डॉ. गौतमी ए.वी. के साथ हॉस्पिटल के गायनेकोलॉजी एंड आब्सटेट्रिक्स विभाग की एचओडी एवं सीनियर कंसलटेंट डॉ. कनिका अग्रवाल, सीटीवीएस विभाग के डायरेक्टर डॉ. नीरव बंसल और ओर्थोपीडिक्स एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग के एचओडी एवं डायरेक्टर डॉ. बृजेश कुमार कोसले भी शामिल होंगे।

यथार्थ पिंक कार्ड’ लॉन्च के अवसर पर यथार्थ ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मंजू त्यागी ने बताया कि “महिलाओं का स्वास्थ्य पूरे समाज की नींव है। हमारा उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना और उन्हें संपूर्ण चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना है। ‘यथार्थ पिंक कार्ड’ एक विशेष हेल्थ कार्ड है, जो महिलाओं को किफायती और सुलभ चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा। इस कार्ड के तहत महिलाओं को डिस्काउंटेड हेल्थ चेकअप पैकेज, प्राथमिक चिकित्सा पर विशेष छूट, और विशेषज्ञ डॉक्टरों की परामर्श सेवाएं आसानी से उपलब्ध होंगी। ‘यथार्थ पिंक कार्ड’ के लॉन्च और वॉकथॉन जैसे प्रयासों के माध्यम से हम महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक करना चाहते हैं।”  

यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सेक्टर 110, नोएडा की सीईओ डॉ. गौतमी ए.वी. ने कहा कि “यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल हमेशा से ही समाज में स्वास्थ्य और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। यह आयोजन महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।“

यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National

हनी सिंह के खिलाफ PIL पटनाहाईकोर्ट में दायर

Published

on

बिहार में फूहड़ भोजपुरी और हिन्दी गानों पर सरकार पूर्ण प्रतिबंध लगाये: नीतू चन्द्रा

बिहार की बेटी, बाॅलीवुड अभिनेत्री और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त नीतू चन्द्रा श्रीवास्तव ने रखी अपनी मांग, कहा- स्कूल और काॅलेज जातीं लड़कियां अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं

पटना. फूहड़ भोजपुरी तथा हिन्दी गाने बिहार की स्कूल और काॅलेज जाने वाली लड़कियों और महिलाओं का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं और वे नजरें झुकाकर सड़क पर चलने को मजबूर हैं। इन्हीं गानों के चलते महिलाएं घर में टीवी भी देखना पसंद नहीं करती हैं। ऐसे गाना गाने वाले कई गायक आज प्रसिद्धि हासिल कर चुके हैं जो समाज और देश के विकास में बाधक बन सकते हैं। जब लड़कियां या महिलाएं, सड़क पर सुरक्षित चल नहीं पायेंगी, तो क्या वे विकास के बारे में खाक सोच पायेंगी। शराबी पतियों से महिलाओं को बचाने के लिए यदि कोई सरकार अपने राज्य में शराबबंदी का कानून ला सकती है तो क्या वह स्कूल-काॅलेज जाने वाली लड़कियों तथा महिलाओं के लिए इन फूहड़ गानों पर पर प्रतिबंध नहीं लगा सकती है। मैं चाहती हूं कि बिहार में इन गानों के निर्माण और बजाने पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

ये बातें बिहार की बेटी, बाॅलीवुड अभिनेत्री तथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नीतू चंद्रा श्रीवास्तव ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कहीं। उन्होंने कहा कि ये गाने महिलाओं में असुरक्षा की भावना पैदा करती हैं तथा इन गानों का छोटे-छोटे बच्चों पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। ये गाने समाज को गलत दिशा में ले जा सकते हैं और महिलाओं के प्रति सम्मान को कम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं तो बिहार के लोगों से इन गानों का पुरजोर विरोध करने की अपील करती हूं। उन्होंने कहा कि ऐसे गाना गाने वाले गायक और गायिकाओं पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए इन दोनों हनी सिंह का एक भोजपुरी गाना काफी वायरल हो रहा है जो अश्लीलता के सारी सीमा तोड़े हुए हैं हमारा आरोप है की भाषा का आड़ लेकर महिलाओं के शरीर पर किसी तरह की कमेंट नहीं होनी चाहिए फिर भोजपुरी भाषा को तो मैं देश-विदेश तक लेकर गया हूं भोजपुरी भाषा में मैं सम्मान भी लेकर आया हूं ऐसे में भोजपुरी भाषा के आड़ में कोई महिलाओं के लिए गंदे कमेंट्स वाले गाने नहीं बर्दाश्त किया जा सकते हैं।

इसलिए आज पटना हाईकोर्ट में एक पीआईएल दाखिल किया गया है जिसकी अगुवाई सीनियर एडवोकेट निवेदिता निर्विकर ने विधिवत शशि प्रिया द्वारा सहायता किया जा रहा है। महिलाओं को कभी किसी को वस्तु समझने की भूल नहीं करनी चाहिए क्योंकि महिला का अपमान सदैव दुखदाई परिणाम का गवाह रहा है।

Continue Reading

National

विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन 9 मार्च तक

Published

on

नई दिल्ली. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम में भाग लेने के लिए युवा प्रतिभागी 9 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। यह कार्यक्रम जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी उदयवीर जी ने बताया कि विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 18 से 25 वर्ष की आयु के युवा प्रति भाग करेंगे। प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन हेतु माय भारत पोर्टल पर 1 मिनट का वीडियो अपलोड करना होगा जिसका विषय “आपकी दृष्टि में विकसित भारत का क्या अर्थ है” रहेगा।

कार्यक्रम के तहत 150 उत्कृष्ट वीडियो का चयन किया जाएगा । इसके बाद 150 चयनित प्रतिभागियों को नोडल जिले स्तर पर “एक राष्ट्र एक चुनाव” विषय पर विचार रखने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। नोडल जिले स्तर पर मध्य दिल्ली और संबंधित जिले जिसमें नई दिल्ली, शाहदरा और उतर पूर्व शामिल है। जिले स्तर पर 10 प्रतिभागियों का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा। जिन्हें राज्यस्तरीय कार्यक्रम के लिए दिल्ली विधानसभा में अपना वक्तव्य रखने का मौका मिलेगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में से तीन प्रतिभागियों का राष्ट्रीय स्तर कार्यक्रम के लिए चयन किया जाएगा जिन्हें दिल्ली संसद में अपने विषय को प्रस्तुत करने के लिए भेजा जाएगा।

जिले स्तर पर यह कार्यक्रम किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया जाएगा जिसके हेतु एक कमेटी का गठन प्रिंसिपल प्रोफेसर दिनेश खट्टर की अध्यक्षता में किया गया।

Continue Reading

National

कश्मीरी युवा आदान–प्रदान कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन

Published

on

नई दिल्ली. मेरा युवा भारत /नेहरू युवा केंद्र पश्चिम दिल्ली द्वारा कश्मीरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का उद्घाटन आज गांधी दर्शन समिति राजघाट पर किया गया, जिसमें कश्मीर से आए 6 जिलों के 120 प्रतिभागियों एवं 12 टीम लीडर ने सहभागिता की।

कार्यक्रम में ओमप्रकाश(दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष,राष्ट्रीय लोक मोर्चा),प्रकाश वैद्य (संयुक्त निदेशक,नेहरू युवा केंद्र संगठन), रुचित्र नारायण त्यागी(संयुक्त निदेशक,नेहरू युवा केंद्र संगठन), डॉ लाल सिंह(राज्य निदेशक) , मनोज कुमार(लीड डिस्ट्रिक मैनेजर,पंजाब नेशनल बैंक मौजूद थे।

मो. अजीम अंसारी(उपनिदेशक, नेहरू युवा केंद्र पश्चिम दिल्ली) द्वारा सभी अतिथियों और कश्मीर से आए सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया और उन्हें आने वाले 6 दिनों के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।

डॉ लाल सिंह ने अपने वक्तव्य में सभी कश्मीरी युवाओं को राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में भाग में लेने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर देवेंद्र अग्रवाल, अलका जिंदल, सोनी चौहान, ट्विंकल, जानवी देवगन, निकिता, उदयवीर, जिला युवा अधिकारी मध्य जिला, उत्तम सिंह, पंकज, मोहित, विकास, प्रदीप सैनी मौजूद थे।

Continue Reading
Advertisement

Latest

Business1 day ago

Grihshobha Inspire Awards 2025 to Honour Trailblazing Women on 20th March in New Delhi

Celebrating women who inspire a world of possibilities New Delhi. Grihshobha, India’s leading women’s magazine, is thrilled to announce the...

Ministers, Athletes Joins Dr. Mansukh Mandaviya in Unique Cycle Rally to Mark International Women’s Day Ministers, Athletes Joins Dr. Mansukh Mandaviya in Unique Cycle Rally to Mark International Women’s Day
Sports4 days ago

Ministers, Athletes Joins Dr. Mansukh Mandaviya in Unique Cycle Rally to Mark International Women’s Day

First-ever ASMITA Newsletter Launched by Union Minister and Olympian shuttler Pulella Gopichand New Delhi. State sports Ministers, athletes and administrators...

National5 days ago

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सेक्टर 110, नोएडा, ने महिलाओं के लिए किया यथार्थ पिंक कार्ड’ लॉन्च

यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सेक्टर 110, नोएडा द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वॉकथॉन का आयोजन नोएडा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से...

Uncategorized6 days ago

KKR’s landmark TATA IPL 2024 Trophy Tour reaches Cooch Behar

Cooch Behar, March 5, 2025: Kolkata Knight Riders’ landmark Trophy Tour continued its journey to celebrate their third TATA IPL...

National6 days ago

हनी सिंह के खिलाफ PIL पटनाहाईकोर्ट में दायर

बिहार में फूहड़ भोजपुरी और हिन्दी गानों पर सरकार पूर्ण प्रतिबंध लगाये: नीतू चन्द्रा बिहार की बेटी, बाॅलीवुड अभिनेत्री और...

National7 days ago

विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन 9 मार्च तक

नई दिल्ली. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम में भाग लेने...

Entertainment2 weeks ago

Krishna Shroff & Ayesha Shroff Announce Matrix Fight Night 16 at Delhi Press Conference

Mfn 16 Set to Thrill MMA Fans On February 28 at Siri Fort Stadium, Delhi New Delhi. Matrix Fight Night...

Sports2 weeks ago

‘It has been possible due to Punjab Kings,’ Shashank Singh reacts on ranking ninth on Google’s most searched athlete list

February 28, 2025: After a great Indian Premier League season last year, Punjab Kings’ explosive batter Shashank Singh is ready...

Sports2 weeks ago

‘Army service sparked my kabaddi potential,’ reveals PKL 11’s best raider Devank Dalal after victorious Senior Nationals

Cuttack. Patna Pirates and Services’ star raider Devank Dalal emerged as one of Pro Kabaddi League’s most electrifying talents in...

Sports2 weeks ago

Naveen Kumar-led Services Clinch 71st Senior National Men’s Kabaddi Championship Title with electrifying tie-breaker final victory

Cuttack. Services emerged victorious in a nail-biting finale against Railways to claim the 71st Senior National Men’s Kabaddi Championship at...

Trending

Copyright © Samachar News 2025. Website Developed by Brand Spotify