दिल्ली. इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित दही हांडी प्रतियोगिता में इस बार भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। 30 फीट की ऊंचाई पर लटकी मटकी को फोड़ने के लिए कुल 21 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें लड़कियों की टीम ने भी अपनी काबिलियत साबित की। इस आयोजन की खास बात यह रही कि प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने अपने बैंड 'कैलाश' के साथ कार्यक्रम में मधुर भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे दर्शकों का मन झूम उठा।
छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण एवं शिक्षा प्रचार समिति के तत्वावधान में आयोजित इस 21वीं दही हांडी प्रतियोगिता में एक बार फिर लड़कियों की टीम ने मटकी फोड़ने में सफलता पाई। कार्यक्रम के दौरान संस्था के संस्थापक जय भगवान गोयल ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण की कृपा से यह आयोजन हर वर्ष जन्माष्टमी के मौके पर बड़े धूमधाम से किया जाता है।
इस अवसर पर कई प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस के उच्चाधिकारी, प्रमुख समाजसेवी, पत्रकार और बुद्धिजीवी भी मौजूद रहे, जिन्हें 'छत्रपति शिवाजी अवार्ड' से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के कपिल खन्ना, पूर्व सांसद लाल बिहारी तिवारी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
संतों की देखरेख में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम ने न सिर्फ दिल्लीवासियों को जन्माष्टमी के पर्व की उमंग से भर दिया, बल्कि कैलाश खेर के भजनों ने भी समां बांध दिया।
Comments
0 comment