दिल्ली. छात्रों को सह-शिक्षा प्रदान करने वाले बेहद सम्मानित बोर्डिंग ब्रिटिश स्कूल, श्रूसबरी इंटरनेशनल स्कूल इंडिया ने अगस्त 2025 में अपने पहले शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ से पहले भारत में सर्वांगीण शिक्षा पर चर्चा करने के लिए नई दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। पेरिस 2024 पैरालंपिक में रजत पदक विजेता योगेश कथूनिया के साथ अनौपचारिक तरीके से की गई बातचीत बेहद प्रेरणादायक थी और इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण थी, जिसमें यह बात सामने आई कि व्यक्तित्व के समग्र विकास वाली शिक्षा का मॉडल किस तरह ब्रिटिश शिक्षा और भारतीय मूल्यों की बुनियाद है।
श्रूसबरी इंटरनेशनल स्कूल इंडिया की ओर से आयोजित भव्य सम्मान समारोह में पेरिस पैरालंपिक 2024 में पुरुषों की F56 डिस्कस श्रेणी में अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीतने वाले योगेश कथूनिया को सम्मानित किया गया।
Comments
0 comment